Saroj Khan ने 3 साल की उम्र में शुरू किया था Career, Madhuri Dixit संग हिट रही जोड़ी |वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 2,337

Legendary Bollywood choreographer Saroj Khan Death: Biography| Life Story | Career |Awards. Saroj Khan passed away after cardiac arrest around 2 am. The choreographer is best remembered for her work with Madhuri Dixit-Nene. For the uninitiated, Saroj Khan was one of the reasons Madhuri became the 'Dhak Dhak' girl. But Saroj Khan and Madhuri Dixit-Nene even worked together for one last time before the choreographer's demise.

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया. वे 71 साल की थीं. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थीं, उन्हें बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया. सरोज के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सरोज खान ने लंबे समय तक इंडस्ट्री में काम किया था.

#SarojKhan #SarojKhanDeath #MadhuriDixit